MP में वीआईपी सड़क पर लड़की को गोद में बैठाकर युवक ने चलाई बाइक, वीडियो वायरल

Somya Sri, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 5:10 PM IST
  • वीआईपी रोड पर एक युवक और युवती की आलिंगनबध्द स्टंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती युवक के आगे उसके गोद में बैठी हुई है और युवक बाइक चला रहा है.
MP में वीआईपी सड़क पर लड़की को गोद में बैठाकर युवक ने चलाई बाइक, वीडियो वायरल (फोटो साभार- सोशल मीडिया वायरल वीडियो)

इंदौर: भोपाल के वीआईपी रोड पर एक युवक और युवती की आलिंगनबध्द स्टंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भोपाल के वीआईपी रोड पर एक कपल सफेद रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर एक दूसरे से चिपके हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती युवक के आगे उसके गोद में बैठी हुई है और युवक बाइक चला रहा है. यह वीडियो पीछे चल रही एक कार में सवार शख्स ने बना लिया जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे बिना दुनिया की परवाह किए यह जोड़ा एक-दूसरे को गले लगाए बाइक पर सवार चला जा रहा है. बाइक के पीछे चल रही कार में बैठा शख्स ने जब इस वीडियो को बनाया और सोशल मीडिया पर डाला तो धूम मच गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि वीडियो में कपल कोरोना वायरस की प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते पाए गए हैं. क्योंकि, युवती ने माक्स नहीं पहना है तो वहीं युवक ने हेलमेट नहीं पहना.

पेट्रोल डीजल आज 8 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें रही स्थिर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक कपल सफेद रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर एक दूसरे से चिपके हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लगातार इस कपल को ढूंढ रही है. लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मालूम हो कि इस तरह से भोपाल के वीआईपी रोड पर आए दिन स्टंट देखे जाते हैं. कपल और युवाओं के स्टंट इस रोड पर काफी आम है. इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे बिना दुनिया की परवाह किए यह जोड़ा बाइक पर चिपके चला जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें