इंदौर में शराब पीने से रोका तो गाड़ियों में लगा दी आग
- गाड़ियों में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। प्रजापत नगर में दो गाड़ियों में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामूली सी बात को लेकर युवक ने दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही मिनटों में धू-धू कर मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामला सामने आने पर पुलिस भौचक्की रह गई।
दरअसल हीरालाल पगारे अपने मित्र गोविंदा के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। हीरालाल ने जब गोविंदा को रिश्तेदार के यहां शराब पीने से रोका तो वह इस बात से नाराज हो गया। इसके बाद उसने घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगा दी। हीरालाल ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और शराब पीने का आदी है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आया नागबानी बिल्सी कारखाना रोड ओमप्रकाश का बेटा है। पुलिस ने गोविंदा से सख्ती की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर दिया। उसने बताया कि वह साथी के साथ प्रजापति नगर स्थित एक रिश्तेदार के घर बैठकर शराब पी रिहा था। इस बात को लेकर क्षेत्र के लोग आपत्ति जताते थे। इसी बात से गुस्सा होकर गाड़ियों में आग लगा दी।
अन्य खबरें
वंदे भारत मिशन के तरह अबू धाबी से इंदौर लौटेंगे 130 से ज्यादा यात्री
राम मंदिर पर सियासत, कांग्रेस बाइक से अयोध्या ले जाएगी नदियों का जल और शिलालेख
एक साल के सम्बन्ध के बाद शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने कर दी हत्या
पेट्रोल पंप पर कार्यरत पिता का पुत्र बना आईएएस, किया मध्यप्रदेश टॉप