घरवालों को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने डाला डाका, CCTV में कैद हुई वारदात
- इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों ने परिवार को बंधकर बनाकर मारपीट किया और कीमती सामान को लूटकर फरार हो गए.

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में देर रात कुछ डकैतों ने एक मकान को निशाना बनाया. नकाबपोश बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया. परिवार में बेटा जो प्रोफेशनली तौर पर सीए है अपने परिवार के साथ माकन की ऊपरी मंजिल पर सो रहा था. जिसे परिवार सहित बदमाशों ने बाहर से लॉक कर दिया. मकान में नीचे बुजुर्ग माता-पिता सोए हुए थे, जिन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की गई और बन्दूक की नोक पर उनके कीमती सामान को लूटा गया. पड़ोसियों को जब पता चला तो वे बाहर आकर बचाने की सोचे उससे पहले बदमाशों ने बन्दूक का डर दिखाकर बाहर न निकलने की धमकी दी. पुलिस को जैसे ही ऐसी घटना की जानकारी लगी वो मौके पर पूरी टीम के साथ पहुंची और जांच शुरू कर दी.
लूटपाट और डकैती की यह वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र के फाइलिंग सिटी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट निखिल चोपड़ा व उनके सराफा व्यवसायी पिता के घर पर हुई. उन्होंने पुलिस को बताया कि रात के लगभग 3:30 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. बदमाशों द्वारा घर पर बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला भी किया गया. बदमाश सीए निखिल चोपड़ा की पत्नी निर्मला के पहने हुए जेवर सहित घर में रखे जेवर भी ले उड़े. जैसे ही वारदात की खबर पुलिस को लगी तो टीआई राहुल शर्मा सहित पुलिस बल के साथ इलाके की घेराबंदी की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
इंदौर पुलिस ने पेश की मिसाल, बीच रास्ते फंसे लोगों आश्रय तक पहुँचाने में मदद की
घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना स्थल वाले चोपड़ा परिवार के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
अन्य खबरें
इंदौर पुलिस ने पेश की मिसाल, बीच रास्ते फंसे लोगों आश्रय तक पहुँचाने में मदद की
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट
पेट्रोल डीजल आज 1 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
बुलाने पर नहीं आए तहसीलदार, MP के गृह मंत्री ने भरी मंच से किया सस्पेंड