इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट ने दी कोरोना को मात,अस्पताल से पहुंचे घर

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th Aug 2020, 6:51 PM IST
  • मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है. आज उन्होने कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में भी अस्पताल से ही शामिल हुए. आज करीब 1 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
तुलसी सिलावट (फाइल फोटो)

इंदौर में पैर पसारते कोरोना वाइरस से आमजन से लेकर सरकार के नेता तक जूझ रहे है. आज एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज दोपहर 1 बजे उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

सिलावट ने डॉक्टरों का आभार मानते हुए कहा कि अब अधिक ऊर्जा के साथ कोविड -19 का पालन करते हुए सांवेर की जनता की सेवा करूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सिलावट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.उनकी पत्नी सुनीता औऱ पुत्र नीतीश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. आपके बता दे इंदौर में अब तक 341 रोगियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. और 9414 रोगी कोरोना पॉजिटीव है. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें