मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- किसानों को गुमराह करने के खिलाफ आंदोलन करेंगे हम
- 16 दिसंबर को इंदौर दशहरा मैदान में किसान आंदोलन के खिलाफ आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मोती महल परिसर में मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. ठाकुर ने कहा- यदि मोदी जी पर कोई भी आंच आती है तो भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता उसे सहन नहीं करेगा.

इंदौर. इंदौर के महू क्षेत्र के मोतीमहल परिसर में आगामी 16 दिसंबर को इंदौर दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले किसान आंदोलन के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मोती महल परिसर में मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस कार्यक्रम में इंदौर जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेश सोनकर मध्य प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार व महू विधानसभा के पांचों मंडल के मंडल अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान महामंत्री कविता पाटीदार ने बताया कि यह किसान आंदोलन की आड़ में अन्य राजनीतिक दलों की देश को तोड़ने की साजिश है. वही इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष सोनकर ने बताया कि महू विधानसभा के एक मंडल में 20 बसें आएंगी. इस तरह पूरी विधानसभा में 100 बसें पहुंचाई जाएंगी. इन बसों को कार्यकर्ताओं से भरकर दशहरा मैदान पहुंचाना मंडल अध्यक्षों का काम रहेगा.
सांसद नंदकुमार ने ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर सीएम शिवराज की प्रशंसा की
वहीं विधायक व कैबिनेट मंत्री ठाकुर ने कहा कि यदि मोदी जी पर कोई भी आंच आती है तो भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता उसे सहन नहीं करेगा और मोदी जी का विरोध करने वालों के खिलाफ खड़े होकर पूरी ताकत दिखाएगा. साथ ही ठाकुर ने कहा कि जो लोग किसानों को गुमराह कर उनसे आंदोलन करवा रहे हैं, हम उनके खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं.
अन्य खबरें
इंदौर : परिवार गया था शादी में, चोरों ने खंगाला आबकारी अधिकारी का घर
सीएम शिवराज ने कहा- इंदौर में नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा
इंदौर इंटरसिटी ट्रेन से टकराई मिनी ट्रक, ट्रक के परखच्चे उड़े, बड़ा हादसा टला
इंदौर : युवक को पहले ट्रक ने मारी टक्कर फिर कार रौंदते हुए निकल गई