इंदौर में किराना व्यापारी से की बदमाशों ने जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
- इंदौर में बदमाशों द्वारा किराना व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. टिगरिया राव के रहने वाले राजेश लोधी और उनकी पत्नी किरण व बेटी निकिता पर आठ से दस बदमाशों ने डंडों, क्रिकेट बैट के साथ हमला कर दिया.

इंदौर में बदमाशों द्वारा किराना व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. टिगरिया राव के रहने वाले राजेश लोधी और उनकी पत्नी किरण व बेटी निकिता पर आठ से दस बदमाशों ने डंडों, क्रिकेट बैट के साथ हमला कर दिया. मामले को लेकर किराना व्यापारी ने कहा कि बदमाश उन्हें भगाना चाहते हैं. पुलिस भी इस मामले में उनकी मदद कर रही है. मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है. शिकायतकर्ता राजेश के अनुसार घटना सात दिन पहले की है. किराना व्यापारी ने बताया कि पड़ोसी अमरजीत लोधी वहां अपने साथी जितेंद्र, आकाश और अन्य लोगों के साथ आया और बेरहमी से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. पत्नी हेमलता और बेटी निकिता ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला बोल दिया. वह मामले को लेकर थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज करके उसे दबा दिया.
इंदौर में बच्ची से भीख मंगाने के लिए चाचा ने किया अपहरण, अब हुआ गिरफ्तार
मारपीट के कारण राजेश के शरीर में कई जगह फ्रेक्चर हो गए हैं. वहीं, राजेश ने बताया कि खुद पुलिस वाले भी उनपर दबाव बना रहे हैं और उनके बेटे अनूल पर भी केस दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं. राजेश ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके बेटे अमूल को बाथरूम में बंद कर दिया गया था और चार घंटे बाद उसे ढूंढा. वह आरोपी अमूल को काटने की भी धमती देते हैं. घटना की जानकारी थाने से लेकर सरपंच तक को दी गई, लेकिन किसी ने भ मदद नहीं की. ऐसे में उसने एसपी से इसकी शिकायत की.
अन्य खबरें
इंदौर में बच्ची से भीख मंगाने के लिए चाचा ने किया अपहरण, अब हुआ गिरफ्तार
इंदौर: शुरू हुआ 'ईट राइट चैलेंज', बच्चों को दिया जाएगा स्वच्छ और पौष्टिक भोजन
कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मामले के बाद 10 कैदी दूसरी जेलों में ट्रांसफर
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग