इंदौर में बदमाशों ने सरेआम की शख्स की हत्या, तमाशबीन बनी रही भीड़, मामला दर्ज
- दो बदमाश हाथ में पाइप लिए आए. सामने आने वाली कार, बाइक, स्कूटर और रिक्शा को तोड़ते गए. इसके बाद ललकार कर पिंटू को बाहर निकाला, और सिर पर पाइप से हमला किया.

इंदौर. शहर में बदमाशों द्वारा दुकानदार को सड़ेआम पीटने का मामला सामने आया है. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. मिली जानकारी के मुताबिक, दो बदमाश हाथ में पाइप लिए आए. सामने आने वाली कार, बाइक, स्कूटर और रिक्शा को तोड़ते गए. इसके बाद ललकार कर पिंटू को बाहर निकाला, और सिर पर पाइप से हमला किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले दोनों बदमाशों ने स्कूटर सवार स्वीटी जैन पर हमला किया. फिर बदमाशों ने रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, और उसका रिक्शा भी फोड़ दिया. हमलावर यहीं नहीं रूके, बल्कि इसके बाद कई लोगों पर हमला किया. उसके बाद एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और वीआइपी रोड़ (वायरलेस चौराहा) पर पीछा कर एक आरोपित को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मल्हारगंज और एरोड्रम थाना वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर है, लेकिन बदमाशों पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ.
यूपी से लड़की भगाकर MP गए नाबालिग की लव जिहाद के शक में पिटाई, सच खुला तो...
सीएसपी जयंत राठौर के मुताबिक, चौराहा पर डॉक्टर जीपी दुबे और मनोरमा दुबे का मकान है. दोनों का मौत हो चुकी है. मसलन, अब उनकी बेटी और दामाद मकान की देखरेख करते हैं. मुंगेर निवासी पिंटू उसका भाई संजय और शशि सोनी केयर टेकर का काम करती है. शशि के मुताबिक, आरोपित शनिवार को नशे में धुत होकर आए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद किया था लेकिन मैंने उन्हें भगा दिया, जिसके बाद बदमाश लूटपाट की नीयत से आए थे. शशि ने आगे बताया कि बदमाशों ने उनके सामने ही पिंटू की हत्या कर दी. सीएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ हत्या,हत्या,पथराव का मामला दर्ज कर लिया गया है.
अन्य खबरें
शराब व्यापारी गोलीकांड: इंदौर पुलिस ने आरोपियों को भोपाल हाईवे से किया गिरफ्तार
5 करोड़ की गाड़ियां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने पर इंदौर पुलिस को मिला इनाम
इंदौर पुलिस का ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा, 9 किलो गांजा बरामद
गुंडों पर इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 अरेस्ट, पुलिस देख पलंग में छुपे गुंडे