मां की अस्थियों का विसर्जन करने हरिद्वार गए परिवार के घर बदमाशों ने की चोरी
- इंदौर: शहर से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां अपनी मां की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए परिवार के घर में बदमाशों ने चोरी कर ली.
_1604929695780_1604929702008.jpg)
इंदौर: शहर से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां अपनी मां की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए परिवार के घर में बदमाशों ने चोरी कर ली. यह मामला स्नेहलतागंज ज्वाला मंदिर के पास निधि अपार्टमेंट का है. शनिवार रात विशाल तिवारी के घर से बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब दो लाख रुपये से अधिक की चोरी करके ले गए. इस मामले में घर के मालिक विशाल ने बताया की बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां की मौत हो गई थी. घटना के दो दिन पहले वे मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार आए थे.
प्रेमी से विवाह की मांग को लेकर होर्डिंग पर चढ़ी लड़की, लड़के ने मनाकर नीचे उतारा
विशाल ने बताया कि घर में उनकी पत्नी संगीता तिवारी अकेली थी, इसलिए वह घर का ताला लगाकर अपनी मां के यहां चली गई थी. इस दौरान किसी ने उनके घर में चोरी कर ली. इस मामले की सूचना विशाल तिवारी ने पुलिस को दी. पुलिस बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनके आधार पर पुलिस उन्हें तलाश रही है. इस मामले में पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा भी कर रही है.
अन्य खबरें
9 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
8 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल