इंदौर में टाटा इंडिकैश एटीएम से शातिरों ने उड़ाए 8 लाख, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
- सिक्योर वैल्यू प्रालि के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. शातिरों ने इस वारदात को सात सितंबर को अंजाम दिया.

इंदौर. एटीएम से आठ लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. मामला खजराना की कादर कालोनी स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम का है. बहरहाल, जिस शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे ऐसा माना जा रहा है कि बदमाश तकनीकी तौर पर काफी सक्षम है. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने वायर काट दिया, ताकि सीसीटीवी कैमरे को बंद किया जा सके. इसके बाद शातिर पांच-पांच सौ के नोटों से भरी कैसेट खाली कर फरार हो गए.
खजराना थाना पुलिस ने बताया कि एटीएम का देखरेख करने वाली सिक्योर वैल्यू प्रालि के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मैनेजर के मुताबिक, शातिरों ने इस वारदात को सात सितंबर को अंजाम दिया. उन्होंने आगे बताया कि वारदात के बाद कस्टोडियन मुकेश कुमार के मोबाइल पर मैसेज मिला कि एटीएम मशीन बंद हो गई है. जिसके बाद मुकेश तत्काल इंजीनियर को लेकर पहुंचे और पड़ताल की. इस पड़ताल में उन्होंने पाया कि रुपये भरे होने के बाद भी मशीन न चलने पर पैनल खोला तो बेल्ट उतरा हुआ मिला.
इंदौर के चौराहे पर बनी वायरल वीडियो की डांसिंग गर्ल पर केस दर्ज, लड़की ने सफाई में जारी की वीडियो
एटीएम मशीन चालू करने के बाद इंजीनियर वहां से चले गए. उसके बाद शाम के तकरीबन 6 बजे दो बदमाश दोबारा लौटे और मशीन का पैनल खोलकर 500-500 रुपयों से भरे कैसेट निकालकर फरार हो गए. इसके बाद ग्राहकों ने शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद जब अफसर दोबारा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शातिर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि कॉलोनी की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश रुपये लेकर जाते हुए कैद हुए हैं.
अन्य खबरें
इंदौर में फैशन शो पर हिंदू संगठन का हमला, अश्लीलता और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
इंदौर: सिग्नल पर पर डांस करना मॉडल को पड़ा भारी, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने की जांच की मांग, नाला टैपिंग में भ्रष्टाचार का आरोप
इंदौर में ATM टेम्पर कर बदमाशों ने ग्राहकों के लाखों रूपए उड़ाए, हरियाणा के गिरोह पर शक