सर्राफा बाजार 13 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना महंगा, चांदी स्थिर

Deepakshi Sharma, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 10:35 AM IST
  • सर्राफा बाजार में आज यानी 13 अक्टूबर को सोने के दाम बदले हैं. 24 कैरेट सौने में आज 270 और 22 सोने में 250 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. वहीं, चांदी की कीमत पहले की तरह ही स्थिर बनी हुई है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज यानी 13 अक्टूबर को सोने के दाम बदले हैं. राज्य में 24 कैरेट सोने में 270 और 22 कैरेट सोने में 250 रुपये की बढ़त हुई है. ऐसा होने पर ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि चांदी की कीमत नहीं बदली है. इसके चलते ही भोपाल में आज 24 कैरेट सोना 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45330 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो है.

साथ ही इंदौर में आज 24 कैरेट सोना 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45330 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. वहीं, जबलपुर में 24 कैरेट सोना 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45330 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

Indore CM helpline पर 11 हजार शिकायतें लंबित, 3 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस

ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45330 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर मौजूद है. सोने के दाम बढ़ने के बाद आम जनता सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना इस वक्त नहीं बना रहे है. जबकि कारोबारियों पर इसका गहरा असर देखने को मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले वक्त में किस तरह से सोने और चांदी के दाम बढ़ते या फिर घटते हैं. क्योंकि इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें