सर्राफा बाजार 12 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में चांदी सस्ती, सोना स्थिर

Deepakshi Sharma, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 10:34 AM IST
  • मध्यप्रदेश के सर्राफा बाजार में आज यानी 12 अक्टूबर को सोने के दाम नहीं बदले हैं. जबकि चांदी की कीमत कम हुई है. चांदी के रेट में 100 रुपये की कमी दर्ज हुई है. इसी के चलते चांदी की कीमत आज 65,800 रुपये है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज यानी 12 अक्टूबर को सोने के दाम नहीं बदले हैं. राज्य में सोने के रेट आज स्थिर बने हुए है. ऐसा होने पर ग्राहकों को काफी राहत मिली है. जबकि चांदी की कीमत आज बदली है. चांदी की कीमत में 100 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. इसके चलते ही भोपाल में आज 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो है.

साथ ही इंदौर में आज 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. वहीं, जबलपुर में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

रबी फसल की बुआई से पहले खाद महंगी, किल्लत अलग, किसानों ने मुरैना में मचाई लूट

ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर मौजूद है. सोने के दाम नहीं बढ़ने के बाद आम जनता सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना इस वक्त बना रहे है. जबकि कारोबारियों पर इसका गहरा असर देखने को मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले वक्त में किस तरह से सोने और चांदी के दाम बढ़ते या फिर घटते हैं. क्योंकि इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें