सर्राफा बाजार 13 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना-चांदी के दाम स्थिर

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 1:17 PM IST
  • MP Gold Silver price: मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं बुआ. राज्य में आज तेल के दाम स्थिर बने है. कल सोने की कीमतों में 100 रुपये और चांदी की कीमतों में 500 रुपये की कमी आई थी.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश में सर्राफा बाजार में आज गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार में सोने और चांदी के दामों में इजाफा नहीं होने से ग्राहक खुश नजर आ रहे है. कल राज्य में 24 और 22 कैरेट सोना के 100 रुपए सस्ता हुआ था. वहीं चांदी की कीमतों में भी 500 रुपये की कमी आई थी. आज इंदौर में 24 कैरेट सोना 47440 रुपये और 22 कैरेट सोना 45180 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. वहीं चांदी 68000 प्रति किलो पर बिक रही है. सर्राफा बाजार की गिरावट से कारोबारी परेशान है.

भोपाल में 24 कैरेट सोना 47440 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो है. जबलपुर में 24 कैरेट सोना 47440 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो है.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला डॉक्टर को गिराया, वेंटिलेटर के सहारे सांसे, बचने की उम्मीद एक प्रतिशत

ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 47440 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो है. सोने और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से आम लोगों गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने की योजना बना रहे है. वहीं कारोबारियों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. उन्हें उम्मीद है बाजार की यह गिरावट जल्द ही समाप्त होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें