सर्राफा बाजार 2 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े सोना-चांदी के दाम
_1627894271385_1627894274063.jpg)
इंदौर: मध्य प्रदेश में सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. कल इंदौर में 24 कैरेट सोना में 260 रुपए का गिरावट होने के बाद 48490 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने में 250 रुपए कमी होने के बाद 46180 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 200 रुपये कमी के बाद 73000 प्रति किलो बिक रहा है.
भोपाल में 24 कैरेट सोना 48490 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73000 प्रति किलो है. जबलपुर में 24 कैरेट सोना 48490 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73000 प्रति किलो है.
NEET 2021: छात्र फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना...
ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 48490 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46180 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73000 प्रति किलो है. सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम लगातार स्थिर बने हुए है. बाजार के स्थितरता से कारोबारी कुछ परेशान नजर आ रहे है.
अन्य खबरें
आर्य और द्रविड़ शैली पर हुआ था इंदौर के अन्नपूर्णा माता मंदिर का निर्माण
पेट्रोल डीजल आज 31 जुलाई का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर
शराब व्यापारी गोलीकांड: इंदौर पुलिस ने आरोपियों को भोपाल हाईवे से किया गिरफ्तार
CLAT Result : CLAT का रिजल्ट जारी,आल इंडिया 26वीं रैंक पर रहीं इंदौर की सार्राह