सर्राफा बाजार 29 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, जबलपुर में सोना महंगा-चांदी सस्ती

Deepakshi Sharma, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 10:00 AM IST
  • MP Gold Silver Price: मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज 29 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है. 24 कैरेट सोने में 210 और 22 कैरेट सोने में 200 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. जबकि चांदी की कीमत में 100 गिरावट देखने को मिली है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर. मध्य प्रदेश में सर्राफा बाजार में आज 29 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है. 24 कैरेट सोने केरट में 210 और 22 कैरेट सोने के रेट में 200 रुपये की बढ़त हुई है. जबकि चांदी की कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. सोने और चांदी के दामों में बदलाव होने से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं जबकि कारोबारी निराश दिखाई दे रहे हैं.

इसी के चलते इंदौर में 24 कैरेट सोना 48440 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 46130 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,100 प्रति किलो पर बिक रही है. भोपाल में 24 कैरेट सोना 48230 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45930 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,100 प्रति किलो है. जबलपुर में 24 कैरेट सोना 48230 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45930 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,100 प्रति किलो है.

महंगाई की मार के लिए हो जाएं तैयार, 150 तक पेट्रोल और 140 रुपए तक जाएगा डीजल का रेट!

ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 48230 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45930 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,100 प्रति किलो है. सोने और चांदी के दामों में बदलाव होने के बाद ग्राहक सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना पर विचार कर रहे है. वैसे देखा जाए तो यदि इस तरह से दाम भविष्य में सोने और चांदी के कम और बढ़ते रहे तो लोगों को काफी ज्यादा फायदा और नुकसान पहुंचेगा. इतना ही नहीं इन सभी चीजों का असर बाजार पर भी पड़ रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें