सर्राफा बाजार 4 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में चांदी हुआ सस्ता, सोना स्थिर
- मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि राज्य में चांदी के दाम कम हुए है. एमपी में चांदी की रेट में 800 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गिरावट देखने को मिली है.
_1630739764075_1630739769099.jpg)
इंदौर: मध्य प्रदेश में सर्राफा बाजार में आज सोना के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है. आज राज्य में चांदी के दाम में 800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. इंदौर में 24 कैरेट सोना 47650 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोने 45380 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में चांदी 67800 प्रति किलो पर बिक रही है. दामों में गिरावट होने से ग्राहको को राहत मिली है.
भोपाल में 24 कैरेट सोना 47650 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45380 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो है. जबलपुर में 24 कैरेट सोना 47650 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45380 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो है.
MP की शिवराज सरकार गोवंश के पालन-संरक्षण के लिए जनता से लेगी चंदा
ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 47650 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45380 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो है. सोने और चांदी के दामों में कमी आने के बाद ग्राहकों सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे है.
अन्य खबरें
इंदौर-अकोला नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, 700 किसानों को मिलेगा 240 करोड़ का मुआवजा
इंदौर से दुबई की अगली उड़ान 8 सितंबर को, 70 फीसदी फ्लाइट टिकट बुक
पेट्रोल डीजल आज 2 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में स्थिर बने हुए है दाम
इंदौर में ट्रैफिक नियम तोड़ने की ऑन द स्पॉट सजा, भारी जुर्माने का चालान भरो या एक घंटा...