पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बदले दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 15 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 15 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. ऐसा होने पर लोगों की परेशानियां बढ़ी है.

इंदौर. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. आज भी कीमतों में बदलाव हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ी है, जिससे उनका मासिक बजट बिगड़ा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानी 15 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार को तेल के रेट महंगे हुए है. भोपाल में आज पेट्रोल 113.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.03 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 10 से ज्यादा बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी हैं.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 113.77 पैसे प्रति लीटर और डीजल 103.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 113.75 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 103.08 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 113.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
इंदौर में बीच चौराहे पर आंखों में मिर्ची डालकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, 10 दिन में चौथा मर्डर
वैसे देखा जाए तो तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ी है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
राहुल गांधी व प्रियंका के राजस्थान दौरे के लिए BJP नेताओं ने भेजे हवाई टिकट
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 14 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना और चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें अधिक
इंदौर के इस मंदिर में तीन रूपों में दर्शन देती हैं देवी मां, अमरीका, चीन तक से आते हैं भक्त
इंदौर के नए अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर 81 फीट ऊंचा होगा, ये होगी खासियत