MP पेट्रोल डीजल 5 नवंबर दिवाली रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में घटा तेल के रेट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 5th Nov 2021, 7:49 AM IST
  • केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद आज 5 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को लगातार तेल की कीमतों में कमी आई है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल 6.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुआ है.
मध्य प्रदेश में कम हुई पेट्रोल डीजल की कीमत

इंदौर. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये और 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा देने से मध्य प्रदेश में तेल की कीमतों में भरी गिरावट हुई है. एमपी में आज 5 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को इंदौर में पेट्रोल 6.53 रुपए प्रति लीटर घटकर 107.26 रुपए प्रति लिटर पहुंच गया है. इसके साथ ही डीजल भी डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर कम होकर 90.92 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. वहीं पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आने से लोगों को काफी राहत मिली है.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार भोपाल में पेट्रोल कीमत 107.23 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 90.87 रुपए प्रति लीटर पर बिक्री हो रही है. वहीं जबलपुर में पेट्रोल का रेट 107.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.90 रुपए प्रति लीटर के कीमत पर खरीदा जा रहा है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 107.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.77 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल की कीमतों में लगातार कमी होने से लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही रबी की फसल के बुआई से पहले तेल की कीमतों में कमी होने से किसान भी काफी खुश है.

मोदी सरकार के बाद CM शिवराज ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नए रेट

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. ऑइल कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी दे देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें