पेट्रोल डीजल आज 11 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दामों में बढ़ोत्तरी
- MP Petrol Diesel Price Today 11 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 11 अक्टूबर 2021, दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने अक्टूबर के महीने में 10वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है.

इंदौर. तेल कंपनिया पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को तेल खरीदने के लिए पैसे ज्यादा दाम खर्च करने पड़ रहे है जिससे उनका मासिक बजट बिगड़ने लगा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 11 अक्टूबर 2021, दिन सोमवार को तेल के रेट सस्ते हुए है. भोपाल में आज पेट्रोल 113.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.29 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 10 बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी हैं.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 113.04 पैसे प्रति लीटर और डीजल 102.35 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 113.03 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 102.33 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 112.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.29 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
MP में पांच दिन देरी से विदाई लेगा मानसून, इन इलाकों में 7 दिन भारी बारिश की संभावना
तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ी है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
भोपाल से इंदौर जाना होगा आसान, 40 करोड़ की लागत से बन रही रिटेनिंग वॉल
इंदौर: युवती ने मांगी लिफ्ट फिर बाइक सवार दो बदमाशों के साथ युवक को मारी चाकू, मौत
इंदौर में घर के बाहर बैठी महिला को लगी गोली, किसने कहां से चलाई, पुलिस जांच शुरु