पेट्रोल डीजल आज 12 जून का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में फिर बढ़े तेल के दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 12 june: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 12 जून 2021, दिन शनिवार को तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. मई के महीने में राज्य में 16 बार तेल के दाम बढ़े थे.

इंदौर: देशभर में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगे है. मई के महीने में तेल के भाव में 16 बार वृद्धि हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 12 जून 2021, दिन शनिवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. तेल के रेट बढ़ने के बाद भोपाल में आज पेट्रोल 104.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. जून के महीने में 6 बार तेल के दामों में इजाफा हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 104.36 पैसे प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 104.33 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 104.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
वाराणसी से इंदौर नहीं कोई ट्रेन, इस रूट पर कोरोना बाकि शहरों के लिए सफर जारी
तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. पिछले मई महीने 16 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 11 जून का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में फिर बढ़े तेल के दाम
इंदौर के 4 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन चालू, जानें कितनी ले रहे फीस
इंदौर में युवती ने पति से परेशान होकर किया सुसाइड, 40 सेकेंड का बनाया वीडियो
इंदौर एडीजी वरुण कपूर की फर्जी FB आइडी, क्राइम ब्रांच ने बिहार से पकड़ा साइबर ठग