पेट्रोल डीजल आज 18 अप्रैल का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बदले तेल के दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 18 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 18 अप्रैल 2021, दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 15 अप्रैल को आखरी बार तेल के दाम कम हुए थे.
_1618724663284_1618724671390.jpg)
इंदौर: साल 2021 की शुरुआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. जनवरी और फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद मार्च और अप्रैल में तेल के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 18 अप्रैल 2021, दिन रविवार को तेल के दाम स्थिर है. भोपाल में आज पेट्रोल 98.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. 15 अप्रैल को आखरी तेल के दाम कम हुए थे.
घरेलू तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 98.50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 89.08 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 98.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर की कीमतों पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 98.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 88.95 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. 24, 25 और 30 मार्च को आखरी बार तेल सस्ता हुआ था.
इंदौर का डॉक्टर हिमाचल में बना रहा था नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, गिरफ्तार
तेल के रेट में परिवर्तन होने पर तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
इंदौर: 20 लाख के 400 नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन के साथ फार्मा कंपनी मालिक गिरफ्तार
कोरोना की दवा और प्लाज्मा अब एक फोन से घर पहुंचेगा, जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में कभी तेज तो कभी धीमी हुई सोने व चांदी की दरें
MP बोर्ड बिना एग्जाम लिए ऐसे तैयार करेगा 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का भाव
इंदौर: 20 लाख के 400 नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन के साथ फार्मा कंपनी मालिक गिरफ्तार