पेट्रोल डीजल आज 20 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 20 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 20 सितंबर 2021, दिन सोमवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. दामों में कमी आने से लोगों को राहत मिली है. सितंबर के महीने में दो बार तेल के दाम कम हुए है.

इंदौर: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 20 सितंबर 2021, दिन सोमवार को तेल के दामों में बदलाव नहीं आया है. भोपाल में आज पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. आखरी बार 5 सितंबर को तेल के दामों में कमी आई थी.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 109.67 पैसे प्रति लीटर और डीजल 97.49 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 109.65 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 97.47 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 109.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
दिल्ली के चोर गैंग ने किया इंदौर पुलिस की नाक में दम, कारों में से चुरा रहे ये महंगे पार्ट
तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ी है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
भोपाल, इंदौर समेत एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर एसपी ने बरती सख्ती, कहा-इंस्पेक्टर घर जाने के लिए ना करें सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल
इंदौर में टाटा इंडिकैश एटीएम से शातिरों ने उड़ाए 8 लाख, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
इंदौर: सिग्नल पर पर डांस करना मॉडल को पड़ा भारी, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश