पेट्रोल डीजल आज 22 मई का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 10:08 AM IST
  • MP Petrol Diesel Price Today 22 May: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 22 अप्रैल 2021, दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से एमपी के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम. ( फाइल फोटो )

इंदौर: अप्रैल महीने में तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी न होने के बाद मई महीने में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने लगा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 22 मई 2021, दिन शनिवार को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नही हुआ. भोपाल में आज पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हुआ था.

इंदौर में पेट्रोल 101.18 पैसे प्रति लीटर और डीजल 92.30 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 101.15 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 101.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक है.

इंदौर: शादी में उड़ी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियाँ, दूल्हा और उसका पिता गिरफ्तार

तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. मई महीने अब तक पांच बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है. कीमतों में लगातार वृद्धि होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

MP ITI की सीएम से मांग, कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 10 लाख का करवाएं बीमा

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें