पेट्रोल डीजल आज 23 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 23 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 23 मार्च 2021, दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 27 फरवरी को आखरी बार पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 16 पैसे मंहगा हुआ था.
_1616477350567_1616477389151.jpg)
इंदौर: जनवरी और फरवरी में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बाद मार्च में तेल के दाम नहीं बढ़े है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 23 मार्च 2021, दिन मंगलवार को तेल के कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आज भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. पिछले दो महीने में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 7 से 8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो गई है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, आज इंदौर में पेट्रोल 99.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 99.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर की कीमतों पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 99.18 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. मार्च में तेल के दामों में इजाफा नहीं होने से आम आदमी को राहत मिली है.
इंदौर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू में ड्रग तस्कर पकड़ा, कीमत बताई 2 लाख रुपए
तेल के कीमतों में बदलाव होने पर कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे कीमतों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. कंपनी एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
पिता-पुत्र ने बीच सड़क की विक्षिप्त की लात-घूंसों से पिटाई, कार पर पत्थर फेंका
बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस की सख्ती, की डंडे से पिटाई
22 साल के इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान, PSC की परीक्षा से पहले उठाया कदम
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी 230 रुपये टूटी, आज का मंडी भाव
पिता-पुत्र ने बीच सड़क की विक्षिप्त की लात-घूंसों से पिटाई, कार पर पत्थर फेंका
इंदौर: परीक्षा से लौट रही किशोरी की स्कूटी का पेट्रोल खत्म, पुलिस ने की मदद
इंदौर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू में ड्रग तस्कर पकड़ा, कीमत बताई 2 लाख रुपए