पेट्रोल डीजल आज 3 जुलाई रेट: राहत! भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 8:20 AM IST
  • MP Petrol Diesel Price Today 3 July: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है. 
मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम. ( फाइल फोटो )

इंदौर. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर होने से तेल उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आज पेट्रोल 107.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 97.93 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है जबकि आज डीजल का रेट 97.89 रुपये प्रति लीटर है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल की कीमत 107.51 प्रति लीटर है और डीजल का भाव 98.02 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल का रेट 107.47 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 97.99 रुपये प्रति लीटर है.

IIT इंदौर के छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांगी पीएचडी की डिग्री

बता दें कि जुलाई महीने में अभी तक 1 बार तेल की कीमतों में वृध्दि हुई. 2 जुलाई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 37 पैसे बढ़ोत्तरी की है, लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. 

वहीं, मई और जून माह में तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ गई है. तेल की कीमतों में महंगाई का आलम यह है कि मई के महीने में तेल के दामों में 16 बार और जून में 14 बार कीमतों में वृद्धि हुई. कोरोना काल में तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है. आम आदमी आर्थिक रुप से परेशान हैं.

इंदौर में घर बैठे बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस, 31 जुलाई से शुरू होगी सुविधा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें