पेट्रोल डीजल आज 7 अगस्त का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतें
- MP Petrol Diesel Price Today 7 August: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पिछले 21 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. आज यानि 7 अगस्त 2021, दिन शनिवार को तेल के रेट नहीं बढ़ने से लोगों को राहत मिली है.
_1628305721380_1628319459666.jpg)
इंदौर: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. राज्य में तेल के दाम बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 7 अगस्त 2021, दिन शनिवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. इंदौर में पेट्रोल 110.26 पैसे प्रति लीटर और डीजल 98.75 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 110.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
MP में गैंगस्टर एक्ट लगाने जा रही शिवराज सरकार, अपराधों पर लगेगी लगाम
तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. पिछले मई महीने 16 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार वृद्धि हुई थी.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर थाना में जलभराव, घुटने तक सड़े हुए पानी में शिकायत लिखवाने आ रहे लोग
निजी मकान पर होर्डिंग लगाने से पहले पढ़ें यह खबर, नगर निगम से अहम कागज लेना जरूर
पेट्रोल डीजल 7 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बढ़ी कीमतें