पेट्रोल डीजल आज 14 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 14 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 14 जनवरी, 2021 दिन गुरुवार को बढ़ोत्तरी हुई. पिछले दो दिनों से पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े रहे है.
_1610596451918_1610596457277.jpg)
इंदौर: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई. 8 जनवरी 2021 के बाद से लगातार पांच तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ था. अब तेल की बढ़ी कीमतों से आम आदमी के जेब पर असर पड़ेगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 92.55 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.78 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 92.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.87 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 92.51 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.74 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 92.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.83 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में बढ़े दाम
बता दें कि 8 जनवरी, 2021 से लगातार 5 दिनों तक यानी 12 जनवरी, 2021 तक तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. इससे पहले 6 और 7 जनवरी को तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद तेल कंपनियों ने 8 जनवरी से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. 6 जनवरी, 2021 से पहले लगातार 29 दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी.
इंदौर : सूने मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर करते थे चोरी, दो आरोपी धरे
रोजाना सुबह 6 बजे तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के अनुसार तेल की कीमतों को निर्धारित किया जाता है.
अन्य खबरें
इंदौर : सब्जी खरीदने जा रहे थे मंडी, वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
इंदौर : पहले गिरोह की लड़कियों की शादी करवाते थे, फिर पहुंचते थे लूटपाट करने
इंदौर : रिटायर्ड अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अंगदान की इच्छा जताई
इंदौर : होटल में सट्टा खेलते 9 लोग पकड़े, 45 हजार रुपए बरामद, दो कार भी जब्त