पेट्रोल डीजल आज 15 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 15 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 15 जनवरी, 2021 दिन को बढ़ोत्तरी नहीं हुई. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज इजाफा नहीं हुआ है.

इंदौर. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में शुक्रवार यानी आज तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 92.55 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.78 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 92.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.83 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 92.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.87 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 92.51 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.74 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर : बर्ड फ्लू को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे करेगा काम
बता दें कि 8 जनवरी, 2021 से मंगलवार तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही थी. फिर से तेल की कीमतों में इजाफा आज हुआ है, इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ा है. इससे पहले 6 और 7 जनवरी को तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद 8 जनवरी से तेल के दाम स्थिर हो गए. इसके बाद 13 और 14 जनवरी को तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. फिर शुक्रवार यानी आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इंदौर : राशन माफियाओं से सांठगांठ पर जिला आपूर्ति नियंत्रक निलंबित
प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है. तेल कंपनियां सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल और डीजल के नए रेट को लागू करती हैं. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का रेट का देखने के बाद हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
अन्य खबरें
इंदौर : बर्ड फ्लू को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे करेगा काम
इंदौर : राशन माफियाओं से सांठगांठ पर जिला आपूर्ति नियंत्रक निलंबित
इंदौर : कचरा फेंकने पर 75 वर्षीय महिला को चार लोगों ने बंधक बनाकर पीटा
इंदौर : शराब पीते हुए दुकान में घुसे और पिस्टल दिखाकर खिलौने वाली कार लूट ले गए