पेट्रोल डीजल आज 18 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 18 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 18 जनवरी, 2021 दिन को बढ़ोत्तरी हुई. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज इजाफा हुआ है.

इंदौर. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में सोमवार यानी आज तेल महंगा हो गया है. लगातार तीन दिनों बाद तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 92.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.04 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.01 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 92.84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 83.09 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 92.88 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 83.13 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर : चेक कलेक्शन कर्मचारी बनकर कंपनी को 4 लाख रुपए का चूना लगाया
बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. इसके बाद बढ़ी हुई तेल की कीमतों को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. तेल उपभोक्ताओं को प्रतिदिन तेल के कीमतों की जानकारी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के जरिए होती है.
सावधान! मार्केट में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे नकली LED टीवी और स्पीकर
अगर आप प्रतिदिन अपने मोबाइल पर तेल की कीमतों को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा. इसके बाद तुरंत आपको आपके शहर के दाम वाले मैसेज आ जाएंगे. इंडियन ऑयल के यूजर को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का डीलर कोड अलग-अलग तय किया गया है, ये कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
अन्य खबरें
इंदौर : चेक कलेक्शन कर्मचारी बनकर कंपनी को 4 लाख रुपए का चूना लगाया
गुंडा विरोधी अभियान : अवैध रूप से देसी शराब परोस रहे ढाबे को किया जमींदोज
इंदौर : ज्वेलरी शोरूम को लूटने की कर रहे थे प्लानिंग, पुलिस ने पकड़ा
इंदौर : चमत्कार दिखाकर करते थे लोगों से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार