पेट्रोल डीजल आज 19 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 19 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 19 जनवरी, 2021 दिन को बढ़ोत्तरी हुई. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज इजाफा हुआ है.

इंदौर. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में मंगलवार यानी आज 19 जनवरी, 2021 से तेल महंगा हो गया है. लगातार तीन दिनों बाद तेल की कीमतों में सोमवार से इजाफा होना शुरू हुआ है. इसके चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 93.06 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.31 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार इंदौर में पेट्रोल की कीमत 93.14 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 83.40 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 93.02 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.27 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 93.10 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 83.36 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर : गैरेज में आग से तीन गाड़ियां खाक, फायर ब्रिगेड के 13 टैंकर ने पाया काबू
बता दें कि 8 जनवरी, 2021 से लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. इसके बाद तेल की कीमतों में 13 जनवरी से लगातार दो दिनों तक इजाफा हुआ. इसके बाद 15 जनवरी, 2021 से लगातार तीन दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोमवार से लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम महंगे हो गए हैं.
इंदौर: तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन, देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप
अन्य खबरें
इंदौर : गैरेज में आग से तीन गाड़ियां खाक, फायर ब्रिगेड के 13 टैंकर ने पाया काबू
इंदौर: तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन, देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप
कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा युवक, बोला- इसी से मुझे मारने की कोशिश की गई
इंदौर: ड्रग आंटी के बेटे के करीबी सहित चार ड्रग पेडलर को पुलिस ने पकड़ा