पेट्रोल डीजल आज 23 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 23 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 23 जनवरी, 2021 को कोई इजाफा हुआ है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

इंदौर. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तेल की कीमतें बढ़ने से पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम महंगे हो गए हैं. इस हफ्ते में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है. पूरे राज्य में आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे मंहगा हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 93.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.84 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 93.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 83.93 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 93.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.80 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 93.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 83.89 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर: ऊर्जा मंत्री तोमर ने चेक किया उपभोक्ता का मीटर, कहा- निजीकरण जल्द नहीं
बता दें कि 8 जनवरी, 2021 से लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में 13 जनवरी से लगातार दो दिनों तक बढ़ोत्तरी की. इसके बाद 15 जनवरी, 2021 से लगातार तीन दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. फिर सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिन तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है. आज लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों मे इजाफा हुआ है.
इंदौर: राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंटें देगा विश्व सिंधी सेवा संगम
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में 90 रुपए आई कमी चांदी में आया उछाल, मंडी रेट
इंदौर: ऊर्जा मंत्री तोमर ने चेक किया उपभोक्ता का मीटर, कहा- निजीकरण जल्द नहीं
इंदौर: तांडव वेबसीरीज के खिलाफ प्रदर्शन, कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी
इंदौर: राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंटें देगा विश्व सिंधी सेवा संगम