पेट्रोल डीजल आज 25 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 25 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 25 जनवरी, 2021 को कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
_1610596451918_1610596457319_1611555876103.jpg)
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते पूरे राज्य में आज तेल की कीमतें स्थिर है. इस हफ्ते में तीन बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. तेल की कीमतों में बदलाव होने से लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ता है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल का दाम 93.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 83.84 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 93.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 83.93 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल का दाम 93.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 83.89 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 93.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 83.80 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर: नाबालिग से रेप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, बैंक मैनेजर गिरफ्तार
बता दें 24 जनवरी, 2021 से पहले लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी. तेल उपभोक्ताओं को महंगे कीमतों पर तेल खरीदना पड़ा था. शुक्रवार और शनिवार को लागातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में इजाफा हुआ था, इस दौरान पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे मंहगा हो गया. माना जा रहा है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश सहित पूरे देशभर में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी.
इंदौर: बिल देने पहुंचे कर्मचारी से दंपति ने की मारपीट, नगर निगम ने मकान सील किया
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट
इंदौर: तीन तलाक बोलकर दूसरा निकाह कर रहा था युवक, पुलिस ने रोका, केस दर्ज
इंदौर: नाबालिग से रेप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, बैंक मैनेजर गिरफ्तार
इंदौर: बिल देने पहुंचे कर्मचारी से दंपति ने की मारपीट, नगर निगम ने मकान सील किया