पेट्रोल डीजल आज 4 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 9:38 AM IST
  • MP Petrol Diesel Price Today 4 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 4 जनवरी, 2020 को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 28 वें दिन भी स्थिर है.
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल का दाम

इंदौर. 8 दिसंबर से लगातार मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को भी स्थिर है. 8 दिसंबर से पहले लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, इस दौरान पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हुआ है.

इंडियन कॉरपोरेशन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 91.50 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 81.68 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में आज पेट्रोल की कीमत 91.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.77 रुपये प्रति लीटर है. 

इंदौर पुलिस ने फिर पकड़ा ड्रग पेडलर, लग्जरी गाड़ियां और हथियार रखने का है इसे शौक

लगातार 28 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं होने से जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल कल वाले दाम पर ही पेट्रोल पंप पर बिक रहा है. पेट्रोल का दाम 91.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 91.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.65 रुपये प्रति लीटर है.

इंदौर थाने पहुंचा कबूतर चोरी का अजीब मामला, जब चोरी हुए कबूतर लौटाए तो मरे मिले

तेल कंपनियों द्वारा रोजना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फेरबदल किया जाता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के अनुसार तय किया जाता है. इसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम के अनुसार प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें