पेट्रोल डीजल आज 5 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में नहीं बढ़े दाम
- MP Petrol Diesel Price Today 5 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 5 जनवरी, 2020 को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 29 वें दिन भी स्थिर है.

इंदौर. तेल कंपनियों ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. 8 दिसंबर से लगातार 29 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर होने से आम आदमी को काफी राहत मिल रही है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल कल के दाम पर ही बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 91.50 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.68 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर थाने पहुंचा कबूतर चोरी का अजीब मामला, जब चोरी हुए कबूतर लौटाए तो मरे मिले
इंडियन कॉरपोरेशन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 91.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.65 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में आज पेट्रोल का दाम 91.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.77 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल का दाम 91.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
इंदौर: कांग्रेस सेवादल निकालेग 16 जनवरी को किसान संघर्ष यात्रा
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके कीमत लगभग दोगुना हो जाते हैं. 8 दिसंबर से पहले लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुए थे. इस दौरान पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया.
अन्य खबरें
फिल्मी अंदाज में नाबालिग का अपहरण, फिरौती की जगह परिवार की महिला लौटाने की मांग
इंदौर: कांग्रेस सेवादल निकालेग 16 जनवरी को किसान संघर्ष यात्रा
दूध लेकर लौट रहे दो युवकों की बाइक से पत्थर उछलकर लगने से हुआ विवाद, चाकू मारे
इंदौर: एक्टिवा सवार ने साइकिल की चेन चढ़ाने के बहाने युवक से लूटा मोबाइल