पेट्रोल डीजल आज 8 जनवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 9:42 AM IST
  • MP Petrol Diesel Price Today 8 January: मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 8 जनवरी, 2020 को बढ़ोतरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से तेल के दाम स्थिर है.
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम

इंदौर. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार यानी आज 8 जनवरी, 2021 को बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके चलते आज आम आदमी को राहत मिली है. इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 92.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.24 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं, इंदौर में पेट्रोल का दाम 92.10 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.34 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 91.99 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.21 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 92.06 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.30 रुपये प्रति लीटर है.

इंदौर में हुई 50 लाख की चोरी के आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

बता दें कि 8 जनवरी से पहले लगातार 2 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. 8 दिसंबर, 2020 से लगातार 29 दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. 8 दिसंबर से पहले डीजल की कीमतों में लगातार 6 दिनों तक बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हुआ.

इंदौर : आईआईटी में पसंद की ब्रांच न मिलने के कारण छात्र ने जहर पीकर दे दी जान

प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जाती है. इसके चलते रोजाना सुबह 6 बजे तेल कंपनियां द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है. प्रतिदिन एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें