राहुल गांधी व प्रियंका के राजस्थान दौरे के लिए BJP नेताओं ने भेजे हवाई टिकट
- मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के लिए हवाई टिकट भेजे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाई बहन उत्तर प्रदेश की जगह राजस्थान में दलितों पर हो अत्याचार की सुध भी लेलें.
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के बीजेपी नेताओं ने बुधवार को दलित समुदाय को लेकर कांग्रेस पर दोमुंही राजनीति का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली से जयपुर के दो हवाई टिकट भेजे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वह इन हवाई टिकट से अपनी कांग्रेस पार्टी शासित राजस्थान का दौरा करें और दलितों पर कथित रूप से हो रहे अत्याचार की भी सुध लें. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने कहा कि दोनों भाई-बहन उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पर्यटन में लगे हुए हैं. दोनों लोग जब लखीमपुर खीरी में हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिल सकते हैं तो वह राजस्थान में दलितों के साथ क्या हो रहा ये नहीं देख सकते हैं.
इसके साथ ही इंदौर जिले के भाजपा अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा, हमने पैसा एकत्रित करके राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली से जयपुर हवाई टिकट भेजा है ताकि वे दलित समुदाय के सदस्यों से मिल सकें, जो राजस्थान में कांग्रेस के शासन में उत्पीड़ित हैं. सोनकर ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी लेकिन ये दोनों भाई बहन उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं. इनके पास राजस्थान में दलित परिवार को सांत्वना देने का समय नहीं है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान- जिस स्कूल में ज्यादा महिला स्टाफ, वहां झगड़े भी ज्यादा
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से राहुल गांधी और प्रियंका ने उनके घर जाकर मुलाकात की थी. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल और प्रियंका राजस्थान में मारे गए दलित परिवार से नहीं मिल रहे लेकिन यहा राजनीति कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के इन बयानों पर कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है इसलिए राहुल प्रियंका नहीं बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को विपक्ष के तौर पर यहां आना चाहिए.
अन्य खबरें
इंदौर के इस मंदिर में तीन रूपों में दर्शन देती हैं देवी मां, अमरीका, चीन तक से आते हैं भक्त
इंदौर के नए अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर 81 फीट ऊंचा होगा, ये होगी खासियत
सर्राफा बाजार 13 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना महंगा, चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल 13 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें स्थिर