MP Board Exam: 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 6 सितंबर से, देखें पूरा टाइम-टेबल
- मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 सितंबर से होंगी जो 21 सितंबर तक चलेंगी.
_1629448102778_1629448128827.jpg)
इंदौर: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 सितंबर से होंगी जो 21 सितंबर तक चलेंगी. इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड 1 सितंबर से मध्य प्रदेश बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. जहां से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जाएगा. इन परीक्षाओं में प्राइवेट विद्यार्थियों के साथ-साथ मूकबधिर और दृष्टिहीन विद्यार्थी भी शामिल होंगे. चूंकि बोर्ड सभी की परीक्षाएं साथ करा रहा है इसलिए स्कूल को सख्त से सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके अलावा विद्यार्थियों को भी सोशल डिस्टेंसिग, मास्क और अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
इंदौर: होटल में घुसे आंतकवादियों को एनएसजी कमांडो ने धर दबोचा, सभी लोग सुरक्षित
बता दें कि परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा के समाप्त होने के बाद भी उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा. इसके अलावा स्कूल परिसर को भी पूरे तरीके से सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा. वहीं एक क्लास में केवल 5 से 6 विद्यार्थियों को ही बैठाने की अनुमति होगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड ने प्रदेश भर के सभी प्राचार्यो को परीक्षा का पूरा शेड्यूल स्कूलों के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश दिया है. बोर्ड के मुताबिक इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा के टाइम टेबल को देखने में परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं.
अन्य खबरें
इंदौर Mock Drill: होटल में घुसे आंतकवादियों को NSG कमांडो ने दबोचा, सभी सुरक्षित
इंदौर में लव जिहाद का मामला: फैजान ने कबीर बन हिंदू लड़की से शादी की और फिर...
इंदौर के इन इलाकों में 16-17 अगस्त को 24 घंटे नहीं आएगा पानी, शटडाउन