MP: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा, हिंदी में शुरू होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Swati Gautam, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 9:27 PM IST
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग की हिंदी में पढ़ाई शुरू की जायेगी. इससे इंग्लिश में कमजोर लोगो आगे की पढ़ाई कर शिक्षित बन आगे बढ़ सकेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बैतूल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सहायता राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग की हिंदी में पढ़ाई शुरू की जायेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ छात्र अंग्रेजी ने कमजोर होते हैं उनके लिए अंग्रेजी पढ़ाई में बाधक बनती है. जिसे अंग्रेजी नहीं आती है वह कुंठित हो जाता है. उन छात्रों के लिए हमारी सरकार द्वारा हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की जाएगी. अब एमपी में छात्र हिंदी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में किसानों को लेकर भी अन्य कई बड़ी घोषणाएं भी की. सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे किसान जिनकी जमीन उपजाऊ नहीं है तो वे दो मेगावाट तक की बिजली पैदा कर सकते हैं. उनकी बिजली तीन रुपए 15 पैसे के हिसाब से सरकार खरीदेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि हर किसान के खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. नहरो की बजाय पाइप लाइन बिछाकर खेतों में पानी पहुंचाने योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा.

इंदौर से इन शहरों की उड़ानें निरस्त, चेन्नई और चंडीगढ़ की फ्लाइट हुई बंद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकबार फिर बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों से अपील की कि जब भी किसी के यहां बेटी हो तो वह उसका बैंडबाजे के साथ स्वागत करें. गांव को स्वच्छ रखें. सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में पार्टी एक हजार पर 914 बेटियां पैदा होती थीं अब यह संख्या बढ़कर 956 हो गई है. हमारी सरकार ने बेटियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित कर लाभ देने में जुटी है. इसके अलावा सीएम ने गांव के गौरव दिवस की तरह बैतूल जैसे शहरों का भी गौरव दिवस मनाने की अपील की. गौरव दिवस की तारीख गांव व शहर के लोग ही मिलकर तय करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें