औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज कर दिया गया है- सीएम शिवराज सिंह चौहान
- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने सोमवार को बताया की राज्य सरकार 1 लाख पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. राज्य में जल्द ही एक लाख पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिससे निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसलिए प्रदेश में औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज कर दिया गया है.

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रोजगार और निवेश संबंधित कई बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में 1 लाख पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. राज्य में जल्द ही एक लाख पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही निवेश के बारे में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसलिए ही प्रदेश में औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज कर दिया गया है.
बता दें कि सीएम की इस घोषणा के बाद से राज्य के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. जो युवा रोजगार को तलाश में इधर से उधर घूम रहे थे उन्हें सीएम की इस घोषणा के बाद से नौकरी मिलने की उम्मीद जाग गई है. सीएम ने सोमवार को कहा कि हमारा मकसद सिर्फ पूंजी निवेश करना नहीं है बल्कि लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया करना भी है जिसके चलते ही 110 करोड़ के निवेश से अधिकतम 4 हजार लोगों को प्रारंभिक तौर पर रोजगार मिलेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है.
जबलपुर में डेंगू रोकथाम के लिए कूलर चलाने पर रोक, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि गोकुलदास एक्सपोर्टस ने जो प्रस्तावित इकाई 10 एकड़ भूमि पर बनाने का फैसला लिया है उसमें कंपनी पूरे 110 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश करेगी जिसमें राज्य के 4 हजार से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोज़गार उपलब्ध हो सकेगा. इतना ही नहीं इस प्लांट में तीन चौथाई से अधिक महिलाएं कार्य करेंगी जिससे महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. सीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उद्यमिता, स्व-रोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
अन्य खबरें
AAP का UP चुनाव 2022 मिशन, संजय सिंह मनीष सिसोदिया आज अयोध्या में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
रांची : रेलवे के खुर्दा रोड मण्डल में एक माल गाड़ी डिरेल, रांची आने जाने वाली कई ट्रेने रद्द