इंदौर को स्टार्टअप राजधानी बनाने के लिए नीति लाएगी सरकार, आईटी हब भी बनेंगे- CM शिवराज
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा मैं चाहता हूं कि इंदौर एक स्टार्टअप राजधानी बने इसलिए जल्द ही राज्य सरकार एक नीति लाने वाली है. स्टार्टअप के साथ इंदौर आईटी हब भी बनाए जाएं क्योंकि जो महानगर आईटी के रूप में स्थापित हो चुके हैं, वहां सेचुरेशन की स्थिति आ चुकी है. अब हमें इंदौर के लिए अवसर तैयार करने होंगे.

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 73वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को नेहरू स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण किया. इसके बाद सीएम ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर पहुंचे जहां स्टार्ट इन इंदौर कान्क्लेव का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इंदौर एक स्टार्टअप राजधानी बने इसलिए सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक नीति लाने वाली है. सीएम ने आगे कहा कि स्टार्टअप के साथ इंदौर आईटी हब भी बने, क्योंकि जो महानगर आईटी के रूप में स्थापित हो चुके हैं, वहां सेचुरेशन की स्थिति आ चुकी है. अब हमें इंदौर के लिए अवसर तैयार करने होंगे.
सीएम शिवराज ने कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में इंदौर के नौजवानों ने अद्भुत रेकॉर्ड बनाया है. हम जल्द ही स्टार्टअप की नई नीति लाने वाले हैं. बेटा-बेटियों अगर तुम्हारे पास इनोवेटिव आइडिया हैं, तो उस आईडिया को इंप्लीमेंट करने के लिए हम ऐसी नीति बनाएंगे कि तुम्हें धन की कमी ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिए टीम का गठन कर आगे बढ़ेगी. स्टार्टअप एक छोटी शुरुआत है लेकिन उम्मीद है कि बड़ा आंदोलन बनेगी. सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. इसका रोडमैप तैयार हो रहा है.
इंदौर: बूस्टर डोज नहीं लेने पर 20 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का रुक सकता है वेतन
25 फरवरी को मध्य प्रदेश में लगेगा रोजगार मेला
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान यह भी बताया कि 25 फरवरी को प्रदेश में रोजगार मेला लगेगा. हम प्रति माह रोजगार मेले का आयोजन करेंगे. सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 12 जनवरी को आयोजित रोजगार मेले में 5 लाख 23 हजार लोगों को बैंकों से ऋण दिला कर उनके व्यवसाय शुरू करवाए गए हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि बैंको से हम युवाओं को ऋण दिलाकर उनके उद्यमी बनने का सपना साकार करेंगे.
अन्य खबरें
Weather Update : सामान्य से 9 डिग्री नीचे गिरा पारा, ठंड व गलन बढ़ी, जानें कल के मौसम का हाल
शाह की जाट नेताओं संग बैठक के बाद BJP का RLD को गठबंधन का न्योता, जयंत चौधरी ने ठुकराया
विकास दुबे की पत्नी ऋचा का वीडियो वायरल, बोली- ब्राह्मण होने की सजा मिल रही
RRB-NTPC: बवाल और आगजनी के बाद 14 ट्रेनें रद्द, 7 घंटे रुकी रही कई एक्सप्रेस गाड़ियां