Video: कांग्रेस MLA जीतू पटवारी ने 'अपनी तो जैसे-तैसे' गाने पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 2:28 PM IST
  • एमपी के राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के एमएलए जीतू पटवारी ‘अपनी तो जैसे तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे, कट जाएगी’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे है. विधायक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
एमपी की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी डांस करते हुए.

इंदौर. मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जीतू पटवारी मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो इंदौर में एक शादी समारोह का बताया जा रहा है जहां विधायक ‘अपनी तो जैसे-तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे, कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाब-ए-आली’ गाने पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है.

वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. वीडियो केवल 17 सेकंड का है लेकिन डांस वीडियो होने के कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हालाकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां के समारोह का है. एमपी में किसी नेता का डांस का यह पहला वीडियो नहीं है इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगु भाई पटेल सहित राज्य के कई मंत्री बीते दिनों इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस मौके पर सभा में नाचते हुए नजर आए थे.

डांसिंग कॉप का वायरल वीडियो, मून वॉक करते हुए संभालते हैं शहर का ट्रैफिक

विधायक जीतू पटवारी की वायरल वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे है. कुछ दिन पहले इंदौर में ही एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी रंजीत सिंह डांस करते-करते सड़क पर ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे थे. इंदौर में रंजीत सिंह को डांसिंग कॉप के नाम से भी जाना जाता है. ड्यूटी के दौरान रंजीत सिंह गजब की फुर्ती के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें