MP: युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे 2 लूटेरे, जनता ने कर दी धुनाई

Pratima Singh, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 4:17 PM IST
  • इंदौर के महू में मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे 2 लुटेरों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. इस दौरान एक लुटेरे ने कट्टे के जरिए लोगों डराने की भी कोशिश की. 
युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे 2 लूटेरे-(प्रतिकात्मक तस्वीर)

इंदौर : जिले के महू में मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे 2 लुटेरों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. मामला कोतवाली चैराहे का बताया जा रहा है, जहां दो बदमाशों ने एक लड़की के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे, तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों को धर दबोचा. वहीं, पिटाई के दौरान एक लुटेरे ने कट्टे के जरिए लोगों डराने की भी कोशिश की. हालांकि जनता ने घेराबंदी कर उसे पुलिस को सौंप दिया.

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात महू के कोतवाली चौराहे से युवती पैदल अपने घर के लिए जा रही थी कि तभी अचानक दो बाइक सवार पीछे से आ धमके और युवती से मोबाईल लूट कर भागने के फिराक में थे. लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के मौजूद लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की.

Gold Silver Rate 8 March: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी

इस वारदात के दौरान एक लूटेरे बदमाश ने देसी कट्टा निकाल लिया और लोगों को धमकाने लगा. लेकिन लोगों ने बिना डरे उनका सामना करते हुए उन्हें घेरकर खूूब पीटा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदामाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें