MP: युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे 2 लूटेरे, जनता ने कर दी धुनाई
- इंदौर के महू में मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे 2 लुटेरों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. इस दौरान एक लुटेरे ने कट्टे के जरिए लोगों डराने की भी कोशिश की.

इंदौर : जिले के महू में मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे 2 लुटेरों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. मामला कोतवाली चैराहे का बताया जा रहा है, जहां दो बदमाशों ने एक लड़की के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे, तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों को धर दबोचा. वहीं, पिटाई के दौरान एक लुटेरे ने कट्टे के जरिए लोगों डराने की भी कोशिश की. हालांकि जनता ने घेराबंदी कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात महू के कोतवाली चौराहे से युवती पैदल अपने घर के लिए जा रही थी कि तभी अचानक दो बाइक सवार पीछे से आ धमके और युवती से मोबाईल लूट कर भागने के फिराक में थे. लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के मौजूद लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की.
Gold Silver Rate 8 March: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी
इस वारदात के दौरान एक लूटेरे बदमाश ने देसी कट्टा निकाल लिया और लोगों को धमकाने लगा. लेकिन लोगों ने बिना डरे उनका सामना करते हुए उन्हें घेरकर खूूब पीटा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदामाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ किया जा रहा है.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate 8 March: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी
Petrol Diesel Price: 8 मार्च को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
Gold Silver Rate 7 March: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दाम स्थिर