10 साल से ठग रहे अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, जस्ट डायल से डाटा निकालकर लगाया करोड़ों का चूना
- साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. हिंदी भाषी राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता था. क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और 4 की तलाश जारी है.
इंदौर: इन दिनों साइबर ठगी करने वाले अपराधी अलग-अलग तरीकों से पैसे ऐंठने का काम करते रहते हैं. ऐसे ही अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो 10 सालों से लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. साइबर ठगी करने वाले यह गिरोह जस्ट डायल से कस्टमरों का डाटा निकालकर फोन करते थे. गिरोह के लोग अपनी गोलमोल बातों से लोगों को फंसाते थे. ठगी गिरोह के यह लोग पॉलिसी दिलाने और पॉलिसी की क्लेम दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ लेते थे.
साइबर ठगी करने वाले अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड और दूसरे फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करते थे. पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच टीम के हत्थे चढ़े इन अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और वित्तीय लेखा-जोखा की डायरी बरामद की है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार साइबर ठगी करने वाले यह गिरोह हिंदी भाषी राज्यों को टारगेट करता है. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए साइबर ठगी वाले ये अपराधी हमेशा अपना ठिकाना बदलते रहते थे. पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
MP में वीआईपी सड़क पर लड़की को गोद में बैठाकर युवक ने चलाई बाइक, वीडियो वायरल
पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि DHLF इंश्योरेंस कंपनी में पालिसी का क्लेम दिलाने के नाम पर अज्ञात ठग ने खुद को बीमा लोकपाल बता कर व्यक्ति से ठगी की है. अपराधियों ने 28 लाख का पॉलिसी क्लेम दिलाने के नाम पर शख्स से 6 लाख 28 हजार रुपए की ठगी कर ली है. फिर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम अपने काम में जुट गई और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है बाकी चार फरार अपराधियों की तलाश जारी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 9 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर
डेढ़ घंटे की भारी बारिश के चलते इंदौर में हुआ जलजमाव, लोगों ने बताई नगर निगम की लापरवाही
पेट्रोल डीजल आज 8 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें रही स्थिर