MP gold silver rate: 22 दिसंबर को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना चांदी हुआ सस्ता

Uttam Kumar, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 12:54 PM IST
  • मध्य प्रदेश सर्राफा बाजार में आज 22 दिसंबर 2021 को सोना चांदी की कीमत में गिरावट आई है. इंदौर में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 420 रुपये तो 22 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपये और चांदी की कीमत में 500 रुपये की गिरावट हुई है. 
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में आज 22 दिसंबर को सोना चांदी के दाम घटे है. राज्य में 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 420 रुपये तो 22 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपये की गिरावट हुई है. वहीं आज चांदी की कीमत में भी प्रति किलो 500 रुपये का गिरावट हुआ है. सोना चांदी के दाम घटने से ग्राहक खुश है. आज इंदौर में सोना चांदी की कीमत में गिरावट के बाद 24 कैरेट सोना 48790 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 46470 रुपये प्रति दस मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत लुढ़कर 65200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. 

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां आज बुधवार को गिरावट के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 48790 रुपये  प्रति दस ग्राम है, तो 22 कैरेट सोने की कीमत 46470 रुपये प्रति दस ग्राम है. जबकि भोपाल में आज चांदी की कीमत 65200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. इसके अलावा जबलपुर में आज 24 कैरेट सोना की कीमत 48790 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 46470 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा है जबकि चांदी की कीमत 65200 रुपये प्रति किलो है. 

सड़क हादसे में 12वीं टॉपर की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज ने किया था सम्मानित

आज ग्वालियर में 24 कैरेट सोना की कीमत 48790 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 46470 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं ग्वालियर में चांदी 65200 रुपया प्रति किलो मिल रहा है. मध्य प्रदेश सर्राफा बाजार में बीते दिन यानि मंगलवार को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि चांदी की कीमत में 300 रुपये की गिरावट हुई थी. सोना चांदी की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से कारोबारी चिंतित हैं और सर्राफा बाजार में तेजी आने आने का इंतजार कर रहे हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें