MPHC PA Exam 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित
- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर होने वाली भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 मार्च 2022 को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और प्रारंभिक परीक्षा 09 अप्रैल 2022 (शनिवार) को आयोजित की जायेंगी.

इंदौर. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों के जरूरी सूचना है. बता दें कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) ने पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) तिथि की घोषणा कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एमपी उच्च न्यायालय में पर्सनल एसिस्टेंस के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 09 अप्रैल 2022 (शनिवार) को आयोजित की जायेंगी जबकि परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 मार्च 2022 को एमपी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
बता दें कि हाई कोर्ट में पर्सनल एसिस्टेंस के पदों पर आवेदन देने वाले उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एमपीएचसी पीए प्रवेश पत्र 30 मार्च 2022 की शाम को एमपी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि यह परीक्षा जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर सहित राज्यों के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा 400 शब्दों के अंग्रेजी स्टेनोग्राफी डिक्टेशन पर 100 अंकों की होगी.
CGBSE Exam 2022: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें गाइडलाइन
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
1) सबसे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov पर जाएं.
2) इसके बाद ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं.
3) अपनी स्क्रीन पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
4) मांगी गई डिटेल्स को भरें.
5) अब, आपका एमपीएचसी पर्सनल असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2022 सामने आ जाएगा. भविष्य के लिए उसे डाउनलोड करें.
अन्य खबरें
CGBSE Exam 2022: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें गाइडलाइन
यूपी-बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक कर लें टिकट
घोड़ी- गाड़ी नहीं एंबुलेंस में आई ये बारात, स्ट्रेचर पर बैठकर रचाई शादी, जानें वजह
AIMA MAT Admit Card 2021 : मैट का प्रवेश पत्र आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड