पत्नी का ताना नहीं झेल पाया बेरोजगार शराबी पति, गुस्से में काट दी बीवी की नाक

Prachi Tandon, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 7:25 PM IST
  • एमपी में एक शराबी और बेरोजगार पति ने गुस्से में पत्नी की नाक काट दी. पत्नी अपने पति को काम खोजने और शराब पीने से रोकती थी. जिसको लेकर पति नाराज हो गया और उसने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया.
पति ने पत्नी की गुस्से में नाक काटी.(प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर. मध्यप्रदेश में एक छोटी-सी बहस के बाद पति ने पत्नी के साथ ऐसा काम कर दिया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. शराब पीने और नौकरी ना करने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की नाक काट डाली. पत्नी अपने पति को नौकरी करने के लिए कहती थी. काम ना होने के बावजूद पति हर दिन शराब पीता था. जिसको लेकर पत्नी टोकती थी. पति इसी बात से नाराज हो गया और मंगलवार की दोपहर पत्नी की नाक चाकू से काट डाली. कथित तौर पर आरोपी पति चाकू से पत्नी को घायल करने के बाद से फरार है.

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भोपाल के खजूरी थाना इलाके के बरखेड़ा बोंदर गांव के रहने वाले प्रीतम दोहरे के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति शराबी है. वहीं पत्नी जब उसे काम पर जाने के लिए कहती है तो वह घर में हंगामा कर देता है. इसी के साथ आरोपी अपनी पत्नी को काम पर जाने के लिए मजबूर करता है और उसकी कमाई के पैसे भी हड़प लेता है. 

शादीशुदा बताकर प्रेमी संग होटल गई नाबालिग ने थर्ड फ्लोर से कूदकर दी जान, एक थप्पड़...

पति के नाक काटने के मामले में मिली जानकारी के अनुसार 32 साल की मनीषा अपने पति के इस व्यवहार से परेशान थी. उसने पुलिस में शिकायत कराने का भी फैसला कर लिया था. मनीषा ने थाने साथ ले जाने के लिए अपनी बहन रेखा को सोमवार को फोन भी किया. जिसके बाद दोनों मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे थाने जाने के लिए घर के बाहर ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रही थीं. तभी मनीषा के पति यानी प्रीतम दोहरे ने उसे घर में बात करने के लिए बुला लिया. इसके बाद आरोपी दोहरे ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें महिला की नाक कट गई, इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया. 

MP में 20 सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, सरकार ने तय की अलग-अलग क्लास के लिए गाइडलाइंस

बहन रेखा ने पड़ोसियों की मदद से मनीषा को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. खजूरी पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर संध्या मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें