MP Weather Forcast: इंदौर समेत एमपी के इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी
- मध्य प्रदेश के 21 जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने एमपी के बारिश वाले जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए लोगों को वर्षा के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

इंदौर. भारत मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बरोश की चेतावनी दी है. जिस्ले साथ ही मौसम विभाग में तेज वर्षा को देखते हुए येलो अलर्ट भी करी कर दिया है. जिससे बारिश के इलाकों में जान-माल का कम नुकसान हो. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की संभावना है. साथ ही इंदौर में भी बारिश या गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार है.
इसके अलावा एमपी के ग्वालियर जिले में भी वर्षा होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही यहां पर दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. जिनके चलते दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी के साथ जे भरिष हो सकती हैं. इसके साथ ही ग्वालियर में बारिश के दैरान वज्रपात की आशंका लगाई गई है. इतना ही नहीं जबलपुर में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश के आसार लगाए है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की लोगों को सलाह दी है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार और नरसिंहपुर में तेज बारिश के आसार है. जहां पर मौसम विभाग ने बारिश को देखते है येलो अलर्ट जारी किया है
अन्य खबरें
MP : नई शिक्षा नीति के तहत MP के विश्ववविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
MP में 1 सितंबर से शराब की दुकानों में मिलेगा बिल, नकली शराब पर नकेल कसेगी शिवराज सरकार