गांव वालों ने सरपंच के चुनाव में की 44 लाख की कमाई, देखता रह गया प्रशासन
- मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के भटोली ग्राम पंचायत में गांववालों ने सरपंच के चुनाव का ऐसा नायाब तरीका निकाला की प्रशासन भी हैरान रह गया. गांववालों ने सरपंच के सभी उम्मीदवारों के बीच बोली लगवा दी और जिसने 44 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाई उसे सरपंच बनाना तय कर दिया.
इंदौर: MP Panchayat Chunav आजाद भारत के बाद देश में छोटे बड़े जितने भी चुनाव हुए हैं उसमे पैसा खर्च हुआ है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम. चुनाव कराने का खर्चा, चुनाव प्रचार का खर्चा. आना-जाना, खाना-पीना इन सबका खर्चा. कुल मिलाकर हर तरफ खर्चा ही खर्चा लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा की चुनाव खर्च की बजाए कमाई का जरिया भी हो सकता है? नहीं ना, लेकिन हमारे एमपी वाले थोड़ा अलग सोचते हैं. इसलिए तो कहा जाता है एमपी अजब है... सबसे गजब है.
मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले की भटोली ग्राम पंचायत का चुनाव होना था. चुनाव है तो खर्च तो होता ही, चुनाव कराने का भी खर्च होता और चुनाव लड़ने वाले का भी खर्च होता. तो गांव वालों ने निकाला ऐसा जुगाड़ की बिना खर्च के सरपंच का चुनाव भी हो गया और गांववालों की कमाई भी हो गई. दरअसल गांववालों ने सरपंच चुनने के लिए बोली लगा दी कि भई जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे सरपंच बना देंगे. चार उम्मीदवार मैदान में आए और बोली लगनी शुरू हुई. सभी ग्रामीण इलाके के राधा कृष्ण मंदिर में जमा हुए और फिर 21 लाख रूपये से बोली शुरू हुई.
Video: बिजली की लाइन में फंसा था कबूतर, शख्स ने हेलिकॉप्टर से ऐसे बचाई जान
एक उम्मीदवार ने 21 लाख की बोली लगाई, दूसरे ने 25 लाख बोल दिया. फिर बोली बढ़ती गई जो 44 लाख पर जाकर खत्म हुई. गांव के सौभाग्य सिंह ने सबसे ज्यादा 44 लाख की बोली लगाकर चुनाव जीत लिया. ग्रामीण अब इस 44 लाख को गांव के विकास कार्य पर खर्च करेंगे और बाकी कोई भी सौभाग्य सिंह के खिलाफ खड़ा नहीं होगा और वो निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. चुनाव के इस अनोखे तरीके से बेखबर प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन ग्रामीण और सौभाग्य सिंह इस बात को खुले तौर पर कह रहे हैं कि सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है.
अन्य खबरें
इंदौर : दो भूमाफिया के बेटे के आपस में भिड़े, खूनी संघर्ष के बीच चली गोली और तलवार
इंदौर : संग्रहालय से करोड़ों की मूर्ति उठा ले गए चोरों को पुलिस ने दबोचा
हिंदू होने का आधार कार्ड दिखाकर गर्लफ्रेंड संग महाकाल की आरती में पहुंचा मुस्लिम युवक अरेस्ट