MP Petrol diesel Rate 22 December : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आज 22 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 107.23 रुपया प्रति लीटर और डीजल की 90.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इंदौर. मध्यप्रदेश में आज यानि 22 दिसंबर 2021, दिन बुधवार को पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में करीब डेढ़ महीने से तेल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. तेल की कीमत में बदलाव नहीं होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. इससे पहले राज्य में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये से भी अधिक हो गई थी. इसके साथ डीजल की कीमत भी प्रति लीटर 100 रुपये से अधिक पहुंच गई थी. जिसके बाद दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने तेल पर लगने वाले वैट में कटौती की. तब जाकर तेल की कीमत में गिरावट आई और फिर तब से राज्य में तेल की कीमत स्थिर है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 22 दिसंबर को राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल प्रति लीटर 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं इंदौर में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबलपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.25 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 90.90 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. जबकि ग्वालियर में पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मोबाइल खरीदने का जश्न ऐसा कि देखते रह गए लोग, DJ और बग्गी से घर आया फोन
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. ऑयल कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी दे देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
MP Petrol diesel Rate: 21 दिसंबर को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
इंदौर में GST बढ़ाने के विरोध में व्यापारी बजाएंगे थाली, शंख-घंटी, 3 दिन ब्लैक आउट
सट्टेबाज निकला कछुओं की पूजा कराने वाला इंदौर का बजरंगी बाबा, अरेस्ट