MP Petrol diesel Rate: 17 दिसंबर को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
- MP Petrol diesel rate today : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में आज 17 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंदौर में आज पेट्रोल प्रति लीटर 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये मिल रहा है.

इंदौर. मध्यप्रदेश में आज यानि 17 दिसंबर 2021,शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भोपाल में पेट्रोल(Bhopal Petrol rate today) 107.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल की कीमत प्रति लीटर (Bhopal Diesel rate today) 90.87 रुपये है. राज्य में एक महीने से अधिक सामी से तेल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. अंतिम बार बदलाव 5 नवंबर को हुआ था जब केंद्र सरकार ने तेल पर लिए जाने वाले वैट में कटौती की थी. उसके बाद से तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 17 दिसंबर को इंदौर में पेट्रोल(Indore Petrol rate today) 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल (Indore Diesel rate today) 90.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि जबलपुर में पेट्रोल(Jabalpur Petrol rate today) 107.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Jabalpur Diesel rate today) 90.90 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं ग्वालियर में पेट्रोल( Gwalior Petrol rate today) 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Gwalior Diesel rate today) 90.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
MPPSC Result: परीक्षा नियमों में संशोधन को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी, जनवरी में आ सकता है रिजल्ट
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. ऑयल कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी दे देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
इंदौर : दो भूमाफिया के बेटे के आपस में भिड़े, खूनी संघर्ष के बीच चली गोली और तलवार
इंदौर : संग्रहालय से करोड़ों की मूर्ति उठा ले गए चोरों को पुलिस ने दबोचा