पेट्रोल डीजल 25 नवंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं
- MP Petrol diesel rate 25 November: मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90 .92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इंदौर. मध्यप्रदेश में आज 25 नवंबर, दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. इंदौर में पेट्रोल 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90 .92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दीवाली की मौके पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद देश भर में तेल की कीमत में गिरावट आई है. केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी. जिससे लोगों को काफी राहत मिला है. पिछले 20 दिनों से राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 25 नवंबर को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं जबलपुर में पेट्रोल 107.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90. 77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बीते महीने अक्टूबर में तेल की कीमत में कुल 24 बार बढ़ोत्तरी हुई थी. जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया था.
बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना पिता को पड़ा भारी, NEET एग्जाम के नाम पर 50 लाख का फ्रॉड
तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. ऑयल कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी दे देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 25 नवंबर का रेट: इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में सोना- चांदी हुआ सस्ता
इंदौर सेक्स रैकेट: पार्लर में काम दिलाने के बहाने बांग्लादेश से होती थी लड़कियां
पेट्रोल डीजल 24 नवंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर